विद्यालय प्रगति की ओर

दिंनाक: 23 Sep 2016 15:59:13

छात्र संख्या में वृद्धि विद्यालय की गत तीन वर्ष की छात्र संख्या को देखते हुये निरन्तर प्रगति की ओर है ।

वर्ष छात्र संख्या

2013-14  221
2014-15 227
2015-16 261

• अपेक्षित छात्र संख्या

छात्र संख्या की प्रगति इस बात को प्रेरित करती है कि भविश्य के लिये एक अच्छी कार्य योजना बनायी जावे ताकि प्रगति के पथ में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होवे । यदि हम गत वर्श की छात्र संख्या में वृद्धि की दर से जो कि लगभग 15 प्रतिशत है ।

वर्ष छात्र संख्या

वर्ष छात्र संख्या
2016-17 285
2017-18 325
2018-19 400


• पाठ्यक्रम एवं माध्यम

पूर्व में मराठी माध्यम से विद्यालय संचालित था । 1969 से हिन्दी माध्यम से विद्यालय संचालित किया गया है। वर्तमान मे अंग्रेजी माध्यम से विद्यालय संचालित है।

मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा निर्धारित पुस्तको द्वारा अध्ययन कराया जा रहा है। 

• स्मार्ट क्लास एवं बेगलेस

भविष्य में विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संचालन। विद्यालय को प्राथमिक कक्षा तक बेगलेस बनाने की योजना।

• शिक्षक

विद्यालय में इस समय प्रधानाचार्य एवं 12 शिक्षक कार्यरत् हैं । जिसमें अनुदानित 04 एवं गैर अनुदानित 09 शिक्षक हैं ।

• अमान्य शिक्षको के वेतनमान

अमान्य शिक्षको को इस मंहगाई में नये वेतनमान निर्धारण

• मान्यता के नियमानुसार प्रशिक्षित स्टाफ

वर्तमान में प्रशिक्षित स्टाफ की कमी। आगामी सत्र से पुर्णतः प्रशिक्षित स्टाफ को नियुक्ति करने का प्रयास । समय-समय पर शिक्षकों को विषय विषेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कराने का प्रयास।